Bookmark and Share

subah-savere-1-4

आजकल अखबर की भी खबर बनने लगी है। टीवी और अखबारों के अलावा सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है डोनाल्ड ट्रम्प के नए आई-फोन की। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आई-फोन कोई बड़ी चीज तो है नहीं, लेकिन अगर डोनाल्ड ट्रम्प का आई-फोन चर्चा में है, तो उसके कुछ कारण जरूर है।

डोनाल्ड ट्रम्प ही थे, जिन्होंने ऐपल वंâपनी के बहिष्कार की बात कही थी। दरअसल अमेरिका में एक आतंकी सैयद रिजवान फारुख का आई-फोन अनलॉक करने का अदालती आदेश आई-फोन ने ठुकरा दिया था। फारुख ने केलीफोर्निया में अपनी पत्नी के साथ लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी थी। अमेरिका जांच एजेंसियां फारुख का ऐपल फोन अनलॉक करवाना चाहती थी। ताकि उसके संपर्कों का विवरण प्राप्त हो सके। ऐपल कंपनी ने जांच एजेंसी एफबीआई को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर मदद करने से इनकार कर दिया था। तब ट्रम्प ने साउथ केरोलिना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग आतंकियों की मदद करना चाहते है, उनकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ट्रम्प ने इस संबंध में ट्वीट भी किए थे, जिस पर लोगों ने कहा था कि जिस फोन से ऐपल कंपनी के बहिष्कार के ट्वीट किए जा रहे है, वह फोन भी ऐपल कंपनी का ही है। बाद में ट्रम्प के सलाहकार ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति ट्रम्प ऐपल के अलावा भी फोन इस्तेमाल करते हैं।

ट्रम्प के नए आई-फोन को लेकर ट्विटर पर किसी ने टिप्पणी लिखी कि वाह, ट्रम्प के पास नया आई-फोन! पिछले कई दिनों से वे आई-फोन पर ही ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं। ट्विटर को अपडेट करने का उनका अंदाज भी खास है और ट्विटर को गाली देने का भी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर के जरिए ही लोगों से संपर्क बनाने का फैसला किया था और वे यह कर भी रहे है।

TRUMP-MOBIle

ऐपल कंपनी के सीईओ टिम कुक इस मामले पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते। अब ट्रम्प के नए आई-फोन के उपयोग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सोशल मीडिया डायरेक्टर और सीरियल एडवाइजर डेन स्काविनो जूनियर ने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि राष्ट्रपति अब ऐसा फोन उपयोग में ला रहे है, जिससे उनकी गोपनीयता भंग नहीं होगी। वरना इसके पहले वे असुरक्षित एंड्राइड फोन उपयोग में ला रहे थे, जिसको गोपनीय रखना कठिन माना जाता है। राष्ट्रपति खुद अपने एंड्राइड फोन से ट्वीट किया करते थे। आमतौर पर वे ट्वीट उनके स्टॉफ के लोगों के लिए होते थे। व्हॉइट हाउस आमतौर पर ऐसी टिप्पणियों का कोई जवाब नहीं देता। देना भी नहीं चाहिए।

राष्ट्रपति ट्रम्प खुद लोगों को ट्वीट करके सलाह देते रहे है कि उन्हें फॉक्स न्यूज पर कौन-कौन से शो देखने चाहिए। कौन-से शो लोकतंत्र के लिए अच्छे है और कौन-से अच्छे नहीं। ट्रम्प के ये ट्वीट इसलिए भी महत्वपूर्ण थे, क्योंकि फॉक्स न्यूज के इन शो में स्पीकर के इस्तीफे पर चर्चा होनी थी।

सोशल मीडिया के अनुसार यह पक्की खबर है कि डोनाल्ड ट्रम्प नया आई-फोन इस्तेमाल कर रहे है और उस फोन का रंग लाल है। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के झंडे का मुख्य रंग भी लाल और नीला है। मजेदार बात यह है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उनकी पार्टी के झंडे का रंग भी लाल है। भारत में लाल रंग का आई-फोन अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अमेरिका में लाल रंग का आई-फोन बिक रहा है और वह लोकप्रिय भी है।

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com