Bookmark and Share

neta1

क्या आपने तार विभाग की बधाई संदेश सूची देखी है? उसमें कुछ तयशुदा संदेश है - जैसे परीक्षा में कामयाबी पाने पर बधाई। संतान प्राप्ति पर शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सुखी हो। वगैरह-वगैरह। हर संदेश का एक कोड नम्बर होता है। जब कभी भी आप बधाई का संदेश भेजते है। तार विभाग कर्मचारी दिए गए पते पर संदेश का वह नम्बर भेज देता है। फिर उस नम्बर का संदेश सरकारी व्यक्ति को दे दिया जाता है।

 

लगता है कि नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री के लिए भी संदेशों की एक सूची तैयार कर रखी है। जब कभी भी कोई घटना दुर्घटना होती है या चुनौती सामने आती है। प्रधानमंत्री कार्यालय से ३१ नम्बर का संदेश जारी कर दिया जाता है। कई लोगों का मानना है कि चूंकि प्रधानमंत्री का एकमात्र काम संदेश देना ही है, अत: देश में सबकुछ अच्छा चल रहा है। (प्रधानमंत्री के अनुसार) पेश है कुछ संदेश और अक्सर, जब से संदेश देखने को मिलते है।

जब भी कश्मीर में नरसंहार हो, पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसा भड़के, आतंकवादियों के हमले हो, तब हमें यह संदेश दिया जाता है।

भारत को तोड़ने की साजिशें रची जा रही है। पर हम चुप है।

पुलिस वालें ने कहा - ये लोग कानून के विरोधी है।

नेताजी ने कहा - सभी वकीलों जजों को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।

पुलिसवाले सकते में आ गए आप इनकी तुलना उन लोगों से कर रहे हैं जो कानून की रक्षा करते हैं?

नेताजी ने फरमाया - बात कानून की है। यह व्यवस्था तो कानून ही करेगा कि क्या विरोधी है क्या समर्थक। आप भी कानून की बात कर रहे हैं और हम भी। जब बात कानून की हो तो फिर यह भेदभाव वैâसा?

पुलिसवालों ने कहा - ये लोग आतंकवाद को समर्थन तो दे रहे हैं। आतंकवाद के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

नेताजी ने कहा -‘‘मुद्दा आतंकवाद है तो उन लोगों को भी गिरफ्तार करो तो आतंकवाद के खिलाफ अभिमान चला रहे हैं। बात ‘आतंकवाद’ की है तो किसी के साथ भेदभाव क्यों? जो एक्शन आतंकवाद के समर्थकों पर की है, वही आतंकवाद विरोधियों पर होनी चाहिए। आखिर बहुत बड़ा मुद्दा है आतंकवाद।’’

पुलिस वालों ने कहा -‘‘हम कानून के मुताबिक कार्य कर रहे है।’’

बिना मुलायम पड़े नेताजी बोले -‘‘हमें आने दीजिए सत्ता में। देख लेंगे। वैâसी हुवूâमत है यह? देशभक्तों, एकता चाहने वालों शांति को पढ़ावा देने वालों और आतंकवाद का विरोध करने वालों को खुला छोड़ दिया गया है। आने दो सत्ता में, देख लेंगे उन्हें।’’

प्रकाश हिन्दुस्तानी

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com