भिया, अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को झेलना आसान बात नहीं है। अगर कोई आपको फिल्म का टिकट फ्री में दें तो भी यह फिल्म देखने मत जाइए और अगर कोई पॉपकॉर्न का कूपन भी साथ दे तो भी फिल्म देखने जाने का कष्ट ना करें। इस फिल्म को देखने से तो अच्छा है कि सोनी पर ठाकुर साहब वाली फिल्म सूर्यवंशम 1084 बार देख लो। यह अक्षय कुमार की गोविंदा छाप फ़िल्म है। बेसिर पैर कहानी और हिंसा का अतिरेक।