भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए प्रशांत किशोर यानी पीके की सेवाएं ले रही है। प्रशांत किशोर कांग्रेस नेताओं के सामने चुनाव लड़ने का खाका पेश कर चुके हैं। अभी पीके ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन चर्चा है कि वे जल्द ही कांग्रेस में किसी पद पर विराजित होंगे। क्या कहते हैं इस बारे में एआईसीसी के पूर्व सचिव पंकज शर्मा।