ये हैं इंडियन सुमो राहुल बत्रा See Video
30 इंच के बाइसेप्स हैं और वजन मात्र 211 किलो।
दिल्ली के राहुल अनिल बत्रा को 'इंडियन हल्क', 'भीम' और न जाने कितने सम्मान मिल चुके हैं ! कई रेकॉर्ड उनके नाम पर हैं। भारत और एशिया भर के। कई बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में वे छाये हुए हैं।
क्या इतना वजन बढ़ाना ग़लत नहीं है?
राहुल कहते हैं कि मुझे जैसे बाइसेप्स करने थे, उसमें यह स्वाभाविक है। कोई 90 किलो का बंदा अगर 27-28 इंच के बाइसेप्स दिखाता है तो निश्चित मानिए कुछ गड़बड़ है। हो सकता है उसने 'सिन्थॉल' इंजेक्ट करवाया हो! सामान्य रूप से 80 या 90 किलो वजन के युवक के बाइसेप्स 16 या 18 इंच से ज्यादा के नहीं होंगे। यह आनुपातिक होना चाहिए!
राहुल कभी दुबले-पतले थे। बचपन में स्कूल में बुलीइंग के शिकार भी हुए। फिजिकल और एग्रेसिव बिहेवियर वाले सहपाठियों से पिटकर घर आते थे और पिता से शिकायत करते। कहते कि मेरा कोई बड़ा भाई होता तो जाकर स्कूल में मारपीट करनेवालों सबक सिखाता।
पिता कहते कि इसके लिए तुम खुद पहल क्यों नहीं करते? जो भी तुमसे मारपीट करे, उसे जवाब तुम खुद ही दो। ...और इस तरह राहुल ने अपने जीवन में कसरत को महत्व देना शुरू किया। बुलीइंग बंद हो गई।
फिर जिम जाने और बाइसेप्स बनाने का शौक परवान चढ़ा। कोरोना काल में उन्होंने अपने जिम में बहुत समय बिताया। अपने खानपान पर ध्यान दिया और अनुशासित जीवन जिया। इस तरह शौक जुनून में बदला। मज़ा आने लगा। वे रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बनाने और तोड़ने लगे।
बॉडीबिल्डर युवाओं से कहते हैं कि नशे से दूर रहो। सही खानपान और जीवन शैली अपनाओ। पूरी नींद लो और पॉजिटिव थिंकिंग रखो। भगवान पर भरोसा रखो। कृत्रिम तरीके से 'इंजेक्शन आदि से' अपने बाइसेप्स को दूर रखो। वे खुद धूम्रपान और नशे से दूर रहते हैं। हफ़्ते में तीन दिन जिम जाते हैं और सही तरीके से एक्सरसाइज़ करते हैं।
अपने भीमकाय शरीर के कारण राहुल को कई जगह परेशानी होती है। उनके माप के कपड़े नहीं मिलते,सिलवाने पड़ते हैं।मॉल में कई बार एस्केलेटर रुक जाते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग नहीं कर पाते। छोटी कार उनके आगे बेकार हो जाती है। पब्लिक प्लेस पर लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लगा लेते हैं। बच्चे और नौजवान उन्हें घेरकर सवाल पूछने लगते हैं।
फिल्मों से कोई ऑफर मिला क्या? इस पर कहते हैं कि अभी तक तो नहीं। मैं दिल्ली में रहता हूँ। मुम्बई जाना पड़ेगा। हां, ऑफर मिला तो जाऊंगा। मैं सलमान खान की बॉडी, एक्टिंग और व्यवहार का फैन हूँ, उनके साथ कोई भी रोल मिले तो ज़रूर करूंगा।
ये हैं इंडियन सुमो राहुल बत्रा See Video