भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप में बंटवारा हो रहा है। देश का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप किस तरह से विघटन के कगार पर है। समीर जैन ने भारत में यह बात स्थापित करने की कोशिश की कि अखबार और पत्रिकाएं जन जागरण का माध्यम नहीं है। ये भी प्रोडक्ट हैं।समीर जैन कहते रहे हैं कि हम मूलत: विज्ञापन के व्यवसाय में है। अखबार में विज्ञापनों के अलावा जहां भी खाली जगह बचती हैं, वहां हम खबरें डाल देते हैं।