फोटो शेयर करने की सोशल वेबसाइट इंस्टाग्राम की नीतियों में स्पष्ट है कि कोई भी वहां अश्लील फोटो अपलोड नहीं कर सकता। ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम ब्लॉक कर देता है, लेकिन पिछले दिनों योगा करने वाली एक लड़की ने इंस्टाग्राम की नीतियों को धता बताते हुए योगा करते हुए अपने न्यूड फोटो अपलोड किए, जिसे इंस्टाग्राम भी ब्लॉक नहीं कर पाया, क्योंकि उन फोटो में न्यूड होने के बावजूद अश्लीलता नहीं थी और एक तरह की कलात्मकता थी। ये सभी फोटो उस युवती ने ब्लैक एंड व्हाइट में शेयर किए थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फोटो का रिकॉर्ड कायम किया।
हफ पोस्ट ने योगा करने वाली उस न्यूड गर्ल के बारे में लिखा कि वह लड़की इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा देती हुई लगी। उसके योग के आसान इतने सटीक थे कि शायद ही दूूसरा कोई उतने अच्छे आसन कर सके। इस सबके बावजूद उस लड़की ने अपना परिचय उजागर नहीं किया। शायद उसका उद्देश्य यहीं था कि लोग सेहत के प्रति जागरूक हों।
कुछ माह पहले ही वह युवती इंस्टाग्राम पर सक्रिय हुई थी। उसने अपनी किसी भी तस्वीर में ऐसा इशारा तक नहीं किया कि वह इंस्टाग्राम पर न्यूड योगा फोटो अपलोड करने वाली है। उसके सभी आसनों में बड़ा आत्मविश्वास झलकता है। फोटो के नीचे उस युवती ने कैप्शन दिए। उसका अर्थ यहीं है कि मैं लोगों को योगा करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। अगर वे लगातार योगासन करते रहेंगे, तो उनका शरीर उन आसनों को आसानी से करने में सक्षम होगा।
न्यूूयॉर्क मैग्जीन ने उस युवती के बारे में लिखा है कि फिटनेस आज के दौर का सबसे बड़ा ट्रेंड है और जिस युवती ने ये फोटो अपलोड किए है वह खुद एक मशहूर मॉडल और फोटोग्राफर है। पत्रिका ने उस युवती को यह कहते हुए भी उद्धरित किया है कि न्यूड योगा मुझे स्वतंत्रता की भावनाएं देता हैं। योगा ने मुझे यह सिखाया है कि आपका शरीर जैसा भी है, आप उसे वैसे ही स्वीकार करो। यह भी योगा ने ही सिखाया है कि मैं अपने भीतर से जैसी नजर आती हूं, वैसी ही बाहर से भी आती हूं। किसी की भी किसी से कोई तुलना नहीं की जा सकती। जब भी मैं योग और ध्यान में होती हूं, तब मैं किसी और के बारे में नहीं सोचती।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के बारे में उसका कहना है कि इस तरह के फोटो में छाया का उपयोग ज्यादा कलात्मक तरीके से किया जा सकता है। जो भी हो इन तस्वीरों ने उस युवती को रातों-रात इंस्टाग्राम का स्टार बना दिया। यह युवती अभी 25 साल की है और दस वर्षों से योग का अभ्यास कर रही है। हाल के कुछ वर्षों से ही उसने हर रोज योग करना शुरू किया है। हर दिन इंस्टाग्राम पर उसे चाहने वालों की संख्या लाखों में बढ़ रही है।
योगा गर्ल का कहना है कि पहले मुझे अपने शरीर से उतना प्यार नहीं था, जितना योगा करने के बाद शुरू हुआ। आप कैसे नजर आते हैं, यह बात उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, जितनी की यह बात है- आप कैसे हैं और अपने आप को कैसे स्वीकार करते हैं। कोई भी किसी की गलतियां देख सकता है और विशेषताएं भी देख सकता है। बड़ी बात यह है कि आप क्या देखते हैं और क्या पसंद करते हैं?
योगा गर्ल का कहना है कि मेरे ये सभी फोटो मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने खींचे है और वे इस कलात्मकता से खींचे गए है कि उसमें अश्लीलता और फूहड़ता का बोध नहीं होता। आमतौर पर न्यूड फोटोग्राफी का उपयोग केवल सेक्स के संदर्भ में ही किया जाता है, जो उचित नहीं कहा जा सकता। मैंने जो भी फोटो शूट किया, उसमें अपने चेहरे पर भाव भंगिमाओं के बजाय आसनों पर ध्यान दिया है। मेरे फोटोग्राफर मित्र ने रोशनी का खास ध्यान रखा, जिससे ब्लैक एंड व्हाइट के ये फोटो कलात्मक बन गए और लोग उसे पसंद कर रहे हैं।