Bookmark and Share

web-27-8-18

फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों के लिए प्रोपब्लिका नाम की एक कंपनी ने नए-नए टुल्स ईजाद किए है। इसका उद्देश्य ही है, फेसबुक पर लोगों की रूचि के अनुसार राजनैतिक विज्ञापनों को पोस्ट करना। प्रोपब्लिका के इस प्रोजेक्ट में एबीसी न्यूज नेटवर्क भी हिस्सेदार है। इसे पोलिटिकल एड कलेक्टर प्रोजेक्ट नाम दिया गया है।

प्रोपब्लिका के जेरेमी मेरिल ने एक तकनीकी पत्रिका को बताया कि फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापनों का अपना महत्व है। हमारी कंपनी जिस तरह के टुल बना रही है, उसके जरिये राजनैतिक पार्टियां अपनी विचारधारा के लोगों तक ऑटोमैटिक तरीके से अपने विज्ञापन भेज सकती है। इसका मतलब यह है कि आपकी फेसबुक पोस्ट में किस तरह का रुझान है, उसी तरह के विज्ञापन आपको बार-बार देखने को मिलेंगे।

पोलिटिकल एड कलेक्टर नामक इस टुल को आप अपने वेब ब्राउजर में जोड़ सकते है। फेसबुक पर आप जो भी विज्ञापन देखते है, वे इस ब्राउजर पर भी नजर आएंगे। इस तरह इस कंपनी के पास एक बड़ा पब्लिक डाटा बेस तैयार हो रहा है। कंपनी का कहना है कि हम कोई व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा नहीं करते, केवल आपकी राजनैतिक रूचि की खबरें ही इकट्ठा करते है।

ProPublica opt

एबीसी न्यूज का कहना है कि प्रोपब्लिका का यह प्रोजेक्ट मुनाफे के लिए नहीं है। इसके बहाने हम यह भी जानना चाहते है कि सोशल मीडिया के उपभोक्ता किस तरह की विचारधारा रखते है। प्रोपब्लिका को गूगल क्रोम या फायरफोक्स ब्राउजर पर प्लगइन किया जा सकता है। इसके लिए फेसबुक पर यूजर को सहमति देनी होती है। इन विज्ञापनों का उपयोग प्रोपब्लिका अपने डाटा बेस की जानकारी रखने के लिए कर सकता है।

फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स की दिलचस्पी को जानने और समझने के लिए यह सबसे नया औजार बनाया गया है। प्रोपब्लिका के अनुसार उसने करीब 60 हजार विज्ञापनों का डाटा बेस तैयार किया है। भारत में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह एक बहुत उपयोगी टूल हो सकता है। इसके अपने खतरे भी है, उनसे बचने के उपाय चुनाव आयोग किस तरह करता है, यह देखने वाली बात होगी।

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com