You are here: किताबें Personal Branding Storytelling and Beyond पर्सनल ब्रांडिंग, स्टोरीटेलिंग एंड बियोंड पुस्तक की चंडीगढ़ लांचिंग
चंडीगढ़, 11 फरवरी। स्टोरी मिरर द्वारा प्रकाशित डॉ. अमित नागपाल और डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी की पुस्तक पर्सनल ब्रांडिंग, स्टोरीटेलिंग एंड बियोंड की चंडीगढ़ लांचिंग उत्साह भरे माहौल में हुई। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुए एक कार्यक्रम में यह लोकार्पण काम्पीटेंट ग्रुप के चेयरमैन और चंडीगढ़ के भाजपा प्रमुख श्री संजय टंडन ने किया। अपने भाषण में श्री संजय टंडन ने स्टोरीटेलिंग के महत्व को बताया और पुस्तक के महत्व को रेखांकित किया। श्री टंडन स्वयं 6 किताबें लिख चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनका अपना अलग महत्व भी है। श्री टंडन ने कहा कि जो बातें हम सामान्य तौर पर कहते है, वे बातें स्टोरीटेलिंग के फॉर्मेट में यादगार बन जाती है। स्टोरीटेलिंग से आगे जाकर उन्होंने पुस्तक में दिए गए तीसरे खंड का भी जिक्र किया और कहा कि कुछ बातें एक्शन से ज्यादा अच्छी तरह से समझ में आती है और दिमाग पर अंकित हो जाती हैं। उल्लेखनीय है कि श्री संजय टंडन के नेतृत्व में स्टोरी टेलिंग का एक मोबाइल एप भी वर्षों पूर्व लांच हो चुका है और बड़ी संख्या में लोग उसका उपयोग करते है।
पुस्तक के लेखकद्वय की तरफ से डॉ. अमित नागपाल ने डॉ. पुस्तक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस किताब में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, लिंग्डइन, कोरा, यू-ट्यूब, ब्लॉगिंग, ई-मेल सिग्नेचर, ऑनलाइन मेट्रिक्स और ऑफलाइन ब्रांडिंग टूल्स पर विस्तृत जानकारी दी गई। अभी तक ऐसी किताब उपलब्ध नहीं है। सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व और लोगों की सक्रियता को देखते हुए इस पुस्तक के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है। इस पुस्तक की विशेष बात यह है कि इसमें सभी उदाहरण और केस स्टडीस भारतीय संदर्भ में और भारतीयों के बारे में है। इसलिए यह किताब भारतीय पाठकों के लिए ज्यादा उपयोगी हो गई है। इस पुस्तक का अध्ययन करके कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना सकता है। भारतीय संदर्भ होने के कारण इस किताब में भारतीय संस्कृति का भी ध्यान रखा गया है। यह पुस्तक सोशल मीडिया के अधिकतम बेहतर इस्तेमाल की तरकीबे बताती है और सोशल मीडिया पर अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानियां कैसे सुनाई जाए, इसके बारे में सुझाव देती है। भारतीय संदर्भ में यह पुस्तक बताती है कि कोई भी व्यक्ति ध्यान या मेडिकेशन के जरिये किस तरह अपनी रचनात्मकता को और बढ़ा सकता है।
चंडीगढ़ के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और चार्टर्ड अकाउंटेट श्री आलोक कृष्ण ने पुस्तक की उपयोगिता बताते हुए जानकारी दी कि इसके भारतीय संदर्भ सभी लोगों के लिए उपयोगी है। श्री आलोक कृष्ण ने लेखकों का चंडीगढ़ में स्वागत किया और कहा कि चंडीगढ़ जैसे शहर में इस पुस्तक का अच्छा स्वागत हो रहा है।
प्रारंभ में डॉ. सोनिका कृष्ण ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि संजय टंडन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस समारोह का समापन स्टोरी मिरर के सीईओ श्री देवेन्द्र जायसवाल के आभार प्रदर्शन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्टोरी मिरर की सुश्री काजोल ने किया। प्रारंभ में युवा गायक ईशान द्वारा सरस्वती वंदना भी हुई। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ ही चंडीगढ़ के विभिन्न वर्ग के विशिष्ठ लोग भी शामिल थे।