रिया मुखर्जी ने आरआरआर फिल्म में संवाद और गीत लिखे हैं। वे रेडियो की दुनिया की दिग्गज हैं। आठ साल पहले उन्होंने रेडियो मिर्ची में नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव वीपी का पद छोड़ दिया और अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, ऐप्स (जैसे गाना, स्पोर्टिफाई , आडियेबल,अमेज़न म्युज़िक) आदि के लिए सलाहकार सेवा देती हैं। उनकी कम्पनी रिया मुखर्जी वर्ड पिक्चर्स दुनिया में अपने तरह की पहली कंपनी है जो पॉडकास्टर्स को ट्रेनिंग भी देती है।