कनिष्क तिवारी (Kanishk Tiwari) सीधी (Sidhi) के रहने वाले पत्रकार हैं। वे एक नेशनल न्यूज चैनल से जुड़े हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।
पुलिस ने रंगकर्मी और इंद्रावती नाट्य समिति के निदेशक नीरज कुंदेर को बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे गुरुदत्त के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर जेल भेज दिया था। जिस पर कनिष्क साथियों के साथ कोतवाली में पहुंचे थे। यहां पुलिस ने मामले को कवर करने पहुंचे कनिष्क को दूसरे लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया
कनिष्क और साथियों के बदसलूकी करनेवाले थाना प्रभारी और एसआई को निलंबित कर दिया गया था।
सीधी पुलिस के कोतवाली थाने में दो अप्रैल को पत्रकारों और रंगकर्मियों के साथ अमानवीय कृत्य किया गया और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया। पिछले दिनों यह घटना जब सुर्खियां बनी तब दो दिन से हल्ला मचा और टीआई व सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस के इस अमानवीय कृत्य पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक व आईजी रीवा से सात दिन में रिपोर्ट मांगी और पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी रेडियो अमित सिंह को जांच अधिकारी बनाकर भेजने के आदेश दिए।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने इस बारे में गृह मंत्रालय से दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुजारिश की है.