क्या खरगोन में रामनवमी को हुई हिंसा साजिश थी? एक ही पैटर्न पर सांप्रदायिक दंगे की आग क्यों धधकती है? दंगे में ना सिर्फ पथराव बल्कि लाठी-डंडे, पेट्रोल बम और छर्रे वाली देसी पिस्तौले भी इस्तेमाल की गई। रामनवमी की शोभायात्रा पर चौतरफा पत्थरों की बरसात, लाठी-डंडों-तलवारों से लैस अचानक घरों से निकले लोग, आगजनी की वारदातें क्या इशारा है? 22 अक्टूबर 2015 को रावण दहन कर लौट रहे लोगों पर इसी तरह पत्थर बरसाए गए थे।
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र वैद्य बताएँगे कि इन दंगों का पॉलिटिकल कनेक्शन क्या है? सख़्ती और बुलडोज़र एक्शन का क्या रिएक्शन हो सकता है?