You are here: खबरों में
इन्दौर। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी 3 से 5 अप्रैल 2015 को न्यू जर्सी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए है। वे हिन्दी इंटरनेट की भाषा विषय पर व्याख्यान और उपस्थित श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन न्यूू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में होगा। इस सम्मेलन में रटगर्स यूनिवर्सिटी, भारतीय दूतावास और हिन्दी संगम नामक संस्था मिलकर कर रही है। इस सम्मेलन में भारत के न्यूयॉर्वâ स्थित काउंसलेट जनरल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में उच्च शिक्षा में हिन्दी के महत्व, कारोबार में हिन्दी का उपयोग, अमेरिका में हिन्दी को बढ़ावा देने के प्रयास और अमेरिका में हिन्दी शिक्षकों के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में विश्वभर में पैâले हिन्दी के विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर चर्चा करने वाले है। प्रकाश हिन्दुस्तानी ने हिन्दी को इंटरनेट पर प्रचारित-प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके ब्लॉग को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है।
चेतन भगत के ख्याल पर हिन्दी प्रेमियों के विचार
लेखक चेतन भगत का मानना है कि हिन्दी को आगे बढ़ाना है तो देवनागरी के स्थान पर रोमन को अपना लिया जाना चाहिए। हमने हिन्दी प्रेमियों से बात की और जानना चाहा कि वे क्या मानते हैं क्या यह भाषा की हत्या की साजिश है? हिन्दी भाषा में अंगरेजी शब्दों का समावेश तो मान्य हो चुका है मगर लिपि को ही नकार देना क्या भाषा को समूल नष्ट करने की चेष्टा नहीं है? क्या आपको भी लगता है कि हिन्दी अब रोमन में लिखना आंरभ कर देना चाहिए। प्रस्तुत है तीसरा भाग -
इंटरनेशनल ब्लॉगर्स अवार्ड मिलने पर टाइम्स ऑफ इंडिया में 10 जनवरी 2015 को प्रकाशित समाचार।
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार और ब्लॉगर प्रकाश हिन्दुस्तानी को सार्क देशों के चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। थिम्पू (भूटान) में 15 से 18 जनवरी 2015 तक होने वाले इस ब्लॉगर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के प्रमुख ब्लॉगर उपस्थित होंगे। प्रकाश हिन्दुस्तानी को इस सम्मेलन में 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन में ब्लॉगिंग के विषय पर प्रकाश हिन्दुस्तानी का 20 मिनट का एक व्याख्यान भी निश्चित किया गया है हिन्दुस्तानी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता का लंबा अनुभव रखते हैं और करीब 6 साल से ब्लॉगिंग कर रहे है। एबीपी न्यूज चैनल द्वारा गत हिन्दी दिवस पर प्रकाश हिन्दुस्तानी को हिन्दी ब्लॉगिंग के लिए टॉप टेन हिन्दी ब्लॉगर्स में शामिल कर सम्मानित किया जा चुका है।
http://hindi.webdunia.com/media-khabar/prakash-hindustani-115010900067_1.html
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तान को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 'राष्ट्रीय मीडिया अवॉर्ड-2014’ से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए हिन्दुस्तानी को यह सम्मान दिया गया।
दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. संगमा, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेन्द्र नाथ एवं अन्य अतिथियों ने प्रकाश हिन्दुस्तानी को सम्मानित किया। यह सम्मान अखिल भारतीय पत्रकार संघ द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एवाशिक्षाविद डॉ. एस. राधाकृष्णन की स्मृति में दिया जाता है। हिन्दुस्तानी के साथ ही इस अवसर पर अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रकाश हिन्दुस्तानी को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के सम्मान से भी नवाजा गया है।