Bookmark and Share

1kolag

सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग नरेन्द्र मोदी को फॉलो करते है, लेकिन नरेन्द्र मोदी खुद किन्हें फॉलो करते हैं, यह जानना बेहद दिलचस्प है। नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं, लेकिन दूसरे सुपरस्टार लोगों की तरह वे दूसरो को फॉलो करने में कोताही नहीं दिखाते। संसद में वे भले ही कम बयान देते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान सबसे पहले आते हैं। सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी की भाषा बहुत संयत, शालीन और मधुर प्रतीत होती है। सोशल मीडिया वे कभी भी बड़प्पन दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। किसी को बधाई देने से पीछे नहीं हटते। मौका आने पर पीठ थपथपाते है और अपने विरोधियों को, यहां तक कि राहुल गांधी को भी जन्मदिन की बधाई देने में पीछे नहीं हटते।

webdunia1

सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी की बादशाहत न केवल बरकरार है, बल्कि बढ़ भी रही है। उनकी इस बादशाहत में पीएमओ के अधिकारिक अकाउंट शामिल नहीं है। लोकसभा चुनाव के वक्त भी नरेन्द्र मोदी अव्वल थे, उनके बाद अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास का नंबर आता था। वसुंधरा राजे सिंधिया, राजनाथ सिंह और मनीष सिसौदिया भी उनके पीछे लाइन में थे। प्रधानमंत्री बनते ही फेसबुक पर उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई। आज भी नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के लाड़ले हैं। सवा साल में नरेन्द्र मोदी की निजी वेबसाइट पर उनकी नई कविताएं लगभग लुप्त हो गई हैं। प्रधानमंत्री बनने के पहले ही वे सोशल मीडिया पर शशि थरूर से काफी आगे थे और अब तो बहुत ही आगे चले गए है। 7 अगस्त को जब नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर थे, तब करीब दो दर्जन ट्विट उन्होंने खुुद किए। इन ट्विट में मैसेज, समाचारों के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल थे।

webdunia-10-august

ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी का लगभग सभी भारतीय भाषाओं और महत्वपूर्ण विदेशी भाषाओं में अकाउंट है। यह अकाउंट उनके प्रधानमंत्री वाले अकाउंट से अलग है। केन्द्र सरकार का हर विभाग और उसके मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न देशों में भारत के दूतावास, दुनियाभर के प्रमुख राजनेता और विशिष्ट लोग ट्विटर के जरिये उनके संपर्क में रहते है। 1990 के दशक से नरेन्द्र मोदी लैपटॉप का उपयोग कर रहे है। अब वे गजेटसेवी प्रधानमंत्री के रूप में मशहूर है।

सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों से उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि सोशल मीडिया पर संयत भाषा का उपयोग जरूरी है। भाषा के स्तर से हमारी पहचान बनती है। जाहिर है वे खुद सोशल मीडिया में रुचि रखते है और उनकी निगाहें इस पर बनी रहती है। वे यह अच्छी तरह जानते है कि उनके प्रधानमंत्री बनने में सोशल मीडिया की भूमिका अहम रही है और वे इस माध्यम को अपने पक्ष में ही रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री के फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे तमाम कमेंट्स और कार्टून उनकी निगाहों से बच नहीं पाते। मौका मिलते ही वे अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते है। यात्रा के समय सोशल मीडिया उन्हें लगभग सभी बातों की जानकारी दे देता है।

2kolaj

प्रधानमंत्री बनने के पहले से नरेन्द्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के अलावा सैकड़ों अकाउंट उनके नाम के आगे पीछे थे, जिनमें नमो इंडिया, नमो गाथा, नरेन्द्र मोदी फेन्स, मोदी फॉर पीएम, ट्रस्ट नरेन्द्र मोदी, माय पीएम नमो, विक्ट्री फॉर नमो, बीजेपी मिशन, नमो चाय पार्टी, अमित शाह आर्मी, नरेन्द्र मोदी आर्मी, नमो इंडिया पीएम जैसे अनगिनत ट्विटर अकाउंट पर प्रचार किया गया था। ये ट्विटर अकाउंट अभी भी जारी है। इनका रवैया काफी आक्रामक है और आलोचक इन अकाउंट संचालकों को भक्तों का अकाउंट कहते है। भारत में ट्विटर का उपयोग करने वाले करीब 2.5 करोड़ लोग है, जिनमें से 1.43 करोड़ यूजर्स ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी को फॉलो कर रहे है। 2009 में शशि थरूर एक मात्र भारतीय नेता थे, जिनके ट्विटर अकाउंट पर 6 हजार फॉलोअर्स थे। नरेन्द्र मोदी का अकाउंट शशि थरूर से पहले का है, लेकिन ट्विटर पर बादशाहत शशि थरूर की ही थी। नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आते-आते मई 2015 में शशि थरूर को पीछे छोड़ दिया। शशि थरूर के वर्तमान फॉलोअर्स की संख्या 21.6 लाख तक पहुंच गई है। शशि थरूर सात साल में 28 हजार ट्विट कर चुके है, जबकि नरेन्द्र मोदी के ट्विट की संख्या करीब 9 हजार ही है। शशि थरूर 604 लोगों को फॉलो करते है और नरेन्द्र मोदी 1219 लोगों को।

यह देखना भी बड़ा दिलचस्प है कि जिन नरेन्द्र मोदी को 1.43 करोड़ लोग फॉलो कर रहे है। वे खुद किन 1219 लोगों को फॉलो करते है। नरेन्द्र मोदी या उनका ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले व्यक्ति ने बेहद चतुराई से ऐसे लोगों को फॉलो करना शुरू किया है, जो समाज के हर वर्ग और हर तबके के होने के साथ ही साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी दखल रखते है। नरेन्द्र मोदी फॉलो कर रहे है भारत के राष्ट्रपति, सभी प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष, भारत के सभी प्रमुख दूतावास, सभी सरकारी विभाग, सभी प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय, प्रमुख मीडिया हाउस, प्रमुख सामाजिक नेता, प्रमुख क्रिकेटर और अन्य खिलाड़ी, प्रमुख फिल्मी हस्तियां, प्रमुख लेखक, प्रमुख हिन्दु संगठन आदि। विश्व के सभी प्रमुख मीडिया हाउस के ट्विटर अकाउंट को नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर फॉलो करते है। इनमें बीबीसी ब्रेविंâग न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया, रेडिफ, एपी, इकोनॉमिक टाइम्स, याहू न्यूज, मिंट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, न्यूज लांड्री, टुडे, ट्रिब्यून आदि तो है ही; डीडी न्यूज भी शामिल है। इसके अलावा नवभारत टाइम्स (एनबीटी), दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर जैसे हिन्दी अखबार भी नरेन्द्र मोदी फॉलो करते है। संजय पुगलिया, मधु त्रेहन, राहुल कंवल, यशवंत देशमुख और हिन्दुस्तान टाइम्स के एडिटर इन चीफ संजय नारायण के ट्विट भी प्रधानमंत्री खुद फॉलो करते है। मोटिवेशनल स्पीकर भक्ति शर्मा, लेखिका अवंतिका काला, एड गुरु, सुहेल सेठ, बैंकर चंदा कोचर, क्रिकेटर कपिल देव, युसूफ पठान, रविन्द्र जडेजा व उमेश यादव, फिल्म कलाकार हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, सिमि ग्रेवाल, नोबेल पुरस्कार विजेता वैâलाश सत्यार्थी, मेक इन इंडिया, डाटा.जीओवी.इन और यहां तक कि महाराष्ट्र के सीएम की ओएसडी निधि कामदार के ट्विटर अकाउंट भी नरेन्द्र मोदी फॉलो करते है। बीजेपी प्रवक्ताओं के हर ट्विट पर भी उनकी निगाह रहती है। ट्विटर पर फॉलो करने के मामले में नरेन्द्र मोदी बहुत उदार है और ट्विटर के जरिये वे समाज के हर वर्ग की सूचना प्राप्त करते रहते है। पार्टी के कार्यकर्ता तक उनसे ट्विटर के जरिये जुड़े हुए है। अंधेरी पश्चिम की बीजेपी महिला मोर्चे की प्रमुख गीता कपूर को और मुंबई की शाइना एनसी को भी नरेन्द्र मोदी फॉलो करते है। उन्हें फॉलो करने वाले कई लोगों ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर ही इस बात का जिक्र कर दिया है कि उन्हें नरेन्द्र मोदी फॉलो करते है।

सोशल मीडिया पर प्रभाव को मापने वाली एजेंसियां मानती है कि भले ही नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा छाये हुए हों, ट्विटर पर बादशाहत तो क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर की ही बरकरार है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट डॉ. अमित नागपाल का मानना है कि नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों को एकमोडेट कर रखा है। उनका स्टाइल किस्से-कहानी जैसा रहता है, जिससे उनके संदेश ज्यादा प्रभावशाली हो जाते है।

sunday

 

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com