Bookmark and Share

raga2

बिहार चुनाव का पहला चरण 12 अक्टूबर को है। 10 जिलों में मतदान के साथ ही पांच चरणों का बिहार चुनाव शुरू हो जाएगा। चुनाव में जो मजा बिहार में होता है, वह कहीं नहीं। बिहार के नेताओं की हाजिरजवाबी, सेंस ऑफ ह्यूमर, मेहनत, जुझारूपन और बिहार के मतदाताओं की बुद्धिमत्ता इसे विशेष बनाती है। बिहार के चुनाव में कार्टून, लतीफे, आरोप-प्रत्यारोप का जो स्तर देखने को मिलता है, वह किसी चुनाव में नहीं मिलता। सोशल मीडिया में वे लतीफे और कार्टून भी आ जाते है, जिन्हें अखबार और टीवी वाले सेंसर कर देते है।

raga1

बिहार का चुनाव गठबंधनों का चुनाव है। यूपीए और एनडीए गठबंधन का। एक तरफ नरेन्द्र मोदी है और दूसरी तरफ नीतिश, लालू और कांग्रेस। नरेन्द्र मोदी को 'नमो' और राहुल गांधी को 'रागा' के बाद अब इस चुनाव में 'निराशकेला' भी आ गया है। निराशकेला अर्थात नीतिश + राहुल + शरद + केजरीवाल + लालू। लोग कह रहे है कि यह तो हद ही हो गई। अन्ना हजारे केजरीवाल को ईमानदार बताते है, केजरीवाल नीतिश को, नीतिश लालू को और लालू कांग्रेस को, तो फिर सबसे ईमानदार कौन हुआ।

राहुल गांधी को लेकर इस चुनाव में सबसे ज्यादा लतीफे गढ़े जा रहे है। उन्हें कॉमेडियन से लेकर न जाने क्या-क्या कहा जा रहा है। चुनाव आयोग को नसीहतें दी जा रही है कि अगर 100 प्रतिशत मतदान की ग्यारंटी चाहते हो, तो इलेक्शन बुथ पर गुटखा और खैनी फ्री कर दो और फिर देखो कौन वोट देने नहीं आता। लालू के बारे में कहा जा रहा है कि 11 जून 1948 को बिहार के फुलवरिया गांव में जब एक बच्चे का जन्म हुआ था, तो डॉक्टर ने जच्चा से कहा था- मुबारक हो बिहार में जातिप्रथा पर राजनीति का जन्म हुआ है। आज वहीं बच्चा लालू यादव के नाम से जाना जाता है।

इस चुनाव में औवेसी और हार्दिक पटेल का तड़का भी है। पहली बार बिहार चुनाव में मतदान की मशीन पर उम्मीदवार का फोटो भी रहेगा। पुराने लतीफों को नेताओं से जोड़कर प्रचारित-प्रसारित भी किया जा रहा है।

raga3

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने चुनाव प्रचार के लिए नरेन्द्र मोदी के ही स्टाइल में एक चुनाव प्रचार अभियान टीम बनाई है। इंडियन पीपुल्स एक्शन कमेटी के नाम से यह टीम प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चुनाव अभियान चला रही है। जिसकी मुख्य थीम है चुनावी जुमला। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने जो-जो वादे किए थे, उन सभी वादों पर छोटे-छोटे वीडियो, विज्ञापन बन रहे है। नाम दिया गया है जुमला बाबू।

बिहार में चुनाव आमतौर पर परंपरागत तरीके से लड़े जाते है। रैली, आम सभा, नुक्कड़ सभा, घर-घर जाकर जनसंपर्क, जातियों के समूहों की सभा, चंदा, उपहार, धमकी, हथियार- यह सब तो इस चुनाव में ही, इसी के साथ टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के कारण स्मार्ट फोन और कम्प्युटर पर प्रचार का अभियान तेजी से चल रहा है। वेबसाइट्स और सोशल मीडिया का उपयोग लालू यादव के बेटे भी कर रहे है और नरेन्द्र मोदी की टीम के लोग भी।

नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषणों की एक-एक बात में बाल की खाल ढूंढी जा रही है। नीतिश कुमार की टीम ‘नया दिन, नया जुमला’, ‘आज का जुमला’, ‘जुमला बाबू’, ‘जुमला मैन’, ‘जुमला ले लो’, ‘बोलने में क्या जाता है’, ‘आप कहते है बिहार के डीएनए में गड़बड़ है’, ‘इसी बिहार का डीएनए लेकर...’, जैसे शीर्षकों से बीजेपी के खिलाफ अभियान चला रही है। दूसरी तरफ बीजेपी के नेता नीतिश कुमार के 10 साल के रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा रहा है और बता रहा है कि नीतिश कुमार हमेशा से ही असंभव से लगने वाले वादे करते रहे हैं।

web-12-10

बीजेपी ने अगस्त के पहले हफ्ते से ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था, जब मोदी की गया में रैली हुई थी। फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप का उपयोग बीजेपी ने अपने प्रचार में जमकर किया। इसी के साथ नरेन्द्र मोदी और लालू यादव की एक दूसरे की पैरोडियां सोशल मीडिया और लोगों में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। लालू यादव का बेटा तेजस्वी यादव भी ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं है।

बिहार के चुनाव में जंगल राज, मंडल राज, कमंडल राज जैसे जुमले भी उठ रहे है। एक एनआरआई सिद्धार्थ ने अमेरिकी वायलिन वादक किम्बर्ले के साथ मिलकर एक भोजपुरी गीत बनाया है। जो यू-ट्यूब पर बेहद चर्चित है, इसे बिहार का एन्थम कहा जा रहा है। लिपस्टिक, कमरिया, जिल्ला, डिस्ट्रिक्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल के कारण कई लोग इसे बिहार का आइटम सांग भी कह रहे है।

12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 5 चरणों में होने वाले यह चुनाव बिहार ही नहीं पूरे देश की दशा और दिशा तय करेंगे। चुनाव तक तो बिहार में पत्रकारों, कार्टूनिस्टों और व्यंगकारों के साथ ही दादा-पहलवानों की भी अच्छी खासी डिमांड रहेगी।

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com