Bookmark and Share

webdunia3sept2018

सोशल मीडिया के कुछ नए प्रभावशाली प्लेटफार्म भी उभर रहे है। अगर आप फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप आदि से ऊब गए हो, तो इन नए प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है। सोशल मीडिया पर आए दिन महत्वपूर्ण गतिविधियां होती रहती है और नए-नए खिलाड़ी मैदान में आते रहते है।

AppenMe

AppendMe : सोशल मीडिया का यह प्लेटफार्म अपने यूजर्स का बहुत ध्यान रखता है। इसी कारण हर सप्ताह इसके यूजर्स तेजी से बढ़ते जा रहे है। इसका यूनिक फीचर है ‘कलेक्शन्स’ नामक फीचर है। यह आपको आपके सभी एल्बम, वेबसाइट, फोटो आदि को शेयर करने का मौका देता है। इसमें आप नए-नए आइडियाज जोड़ सकते है और शेयर कर सकते है। आपके मित्रों और फॉलोअर्स को आपके बारे में तमाम जानकारियां एक साथ एक ही जगह उपलब्ध हो जाती है।

Kik

Kik : यह एक मेसेजिंग ऐप है, जिसने बेहद तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले युवा इस ऐप की तरफ झुक रहे है। शायद इसीलिए यह बेहद लोकप्रिय होता जा रहा है। नई और पुरानी पीढ़ी दोनों इसे पसंद कर रही है। कई लोगों का मानना यह है कि यह ऐप फेसबुक को टक्कर दे सकता है।

Ello

Ello : पहले यह ऐप केवल आमंत्रितों के लिए था, लेकिन जल्द ही इसने अपना वर्ग बढ़ा लिया और अब यह कलाकारों फोटोग्राफरों, लेखकों और अन्य क्षेत्र के लोगों के लिए प्रिय प्लेटफार्म हो गया है, जहां से वे अपनी प्रतिभा के नमूने शेयर कर सकते है।

Ask.fm

Ask.fm : इस प्लेटफार्म के यूजर्स हर महिने दो करोड़ से ज्यादा की संख्या में बढ़ रहे है। इसका दावा है कि यह जल्द ही सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट हो जाएगी। यहां पर कोई भी यूजर किसी से भी किसी तरह के सवाल पूछ सकता है और लोग उसका जवाब देते है। किशोरों और युवाओं में यह बेहद लोकप्रिय है।

Telegram

Telegram : कई लोग इसे वाट्सएप से भी ज्यादा बेहद ऐप मानते है। इसमें वाट्सएप की खूबियां तो है, लेकिन वाट्सएप की कमियों को इससे दूर किया जा चुका है। इसकी एक सबसे बड़ी खूबी यह है कि इससे जोड़कर वेबसाइट के कंटेंट को अपलोड किया जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप टेलीग्राम पर कुछ भी पोस्ट करें और वह एक निश्चित फार्मेट में वेबसाइट पर अपने आप अपलोड हो जाएगा।

03 Sept 2018

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com