क्या आपको मालूम था कि भारत से उच्च शिक्षा के लिए भी सैकड़ों विद्यार्थी #पाकिस्तान जाते हैं?...जबकि विश्वभर के 164 देशों के विदेशी छात्र भारत में पढ़ते हैं। नेपाल , अफगानिस्तान, बांग्लादेश , सूडान, नाइजीरिया, अमेरिका, यमन, श्रीलंका, ईरान के छात्र। बी-टेक, बीबीए, बीएससी, बीए, बी-फार्मा, बीसीए, एमबीबीएस, नर्सिंग और बीडीएस लोकप्रिय हैं।
पाकिस्तान जाकर वे करते क्या हैं? पंचर बनाना सीखते हैं या ब'म' बनाना?
शुक्रवार को University Grants Commission (UGC) and All India Council for Technical Education (AICTE) ने बाकायदा एक एडवाइजरी जारी की और कहा कि भैया, अब 'उच्च शिक्षा' के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप पाकिस्तान गए तो आपको भारत में न तो नौकरी करने दी जाएगी, और न ही धंधा करने दिया जाएगा।