मेरा यूट्यूब चैनल # माय हैशटैग
मेरे यूट्यूब चैनल पर समाचार और राजनीति से जुड़े विषयों पर आप मेरे वीडियो देख सकते हैं। मैं कई बार लाइव ब्रॉडकॉस्ट भी करता हूँ, जहाँ आकर आप मेरे लाइव प्रसारण में शामिल हो सकते हैं।
अगर आपने मेरे यूट्यूब चैनल हार्दिक दुर्भावना सहित' को विज़िट नहीं किया है तो ज़रूर कीजिए। आपको वहां दिलचस्प वीडियो मिलेंगे जो आपको जीवन के एक मज़ेदार पहलू से परिचित कराएंगे। ये वीडियो लॉकडाउन के दौरान बनाने शुरू किए गए थे। उद्देश्य था- स्वांत: सुखाय ! इन्हें लिखने, पढ़ने, शूट करने, वीडियो एडिटिंग करने आदि तमाम कार्य एक हो व्यक्ति ने किये हैं। जो मैं हूँ। चाहता हूँ कि दर्शक भी मैं अकेला ही नहीं रहूँ। (अगर आप यूट्यूब पर चैनल को सब्स्क्राइब कर बेल आयकॉन दबाएंगे तो आगे भी आपको मेरे वीडियो के अपलोड होने की सूचना मिलती रहेगी।)
-----------
-------------------