क्यों प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की कांग्रेस (AICC) से नहीं बनी बात? यह साफ नहीं हो सका है कि पीके (PK) अपने लिए क्या भूमिका चाहते थे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व के साथ पीके की किसी बड़े पद को लेकर बात चल रही थी इसीलिए महज एक कमिटी का सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव पीके को रास नहीं आया. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सबसे बड़ा पेंच टीआरएस जैसे कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ पीके की कंपनी I Pac का काम करना था.