दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया (Elon Musk Buys Twitter) है। उनके पास ट्विटर को खरीदने से पहले ही कंपनी में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि, ट्विटर इसके लिए शुरुआत में तैयार नहीं था।
मस्क ने 'फ्री स्पीच' का झंडा बुलंद करते हुए ट्विटर को खरीदा है तो माना यही जा रहा है कि अब प्लेटफॉर्म पर सस्पेंशन के डर के बिना काफी कुछ पोस्ट कर पाएंगे। मस्क के ट्विटर टेकओवर से वाइट हाउस तक में हलचल है। डेमोक्रेट्स में चिंता की लहर है कि इस टेकओवर का असर 2024 राष्ट्रपति चुनाव पर देखने को मिल सकता है।