You are here: #My Hashtag
पाकिस्तान के साहित्यिक आयोजन में जाने के लिए अनुपम खेर को पाकिस्तान का वीजा नहीं मिला, इस पर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हुई है। अनुपम खेर इसके पहले भी सहिष्णुता और पद्म सम्मान को लेकर विवादों में आ गए थे। पाकिस्तान द्वारा उन्हें वीजा न दिए जाने पर सोशल मीडिया के एक वर्ग ने टिप्पणी की कि शायद उन्होंने वीजा की औपचारिकताएं सही तरीके से नहीं निभाई होंगी।
भारतीय थल सेना के लांस नायक हनुमंथप्पा को बचाया नहीं जा सका। पूरे देश ने उन्हें राष्ट्रनायक जैसी विदाई दी। उनके साथ 9 और सैनिक थे, जो सियाचिन की बर्फीली चट्टान के नीचे दबने से शहीद हुए थे। इन शहीदों की बिदाई पर पूरा भारत एक हो गया था। पहले कुछ आशा थी कि शायद हनुमंथप्पा बच जाएंगे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आंदोलन अब सड़कों पर ही नहीं, मीडिया में भी चलाए जाते है। जाट आंदोलन इसका एक नमूना है। हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जाटों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के कारण चार नेशनल हाइवे के साथ ही रेल मार्ग भी अवरुद्ध कर दिए गए। तोड़फोड़, आगजनी की वारदातें भी हुई। सोशल मीडिया में जाटों ने अपने आंदोलन के पक्ष में जमकर पैरवी की। सोशल मीडिया पर जाट आंदोलन के प्रभाव को कम करने के लिए इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं सरकार द्वारा ठप कर दी गई, इसके बावजूद आंदोलन भड़क उठा। लोग नारे लगाते रहे- साढ़ा हक, एथे रख।
फिल्म, साहित्य, खेल और राजनीति की तरह सोशल मीडिया में भी सुपरस्टार पाए जाते हैं। ये सुपरस्टार दूसरे विधाओं की सुपरस्टार से कुछ अलग हैं। दूसरी विधाओं में जहां सुपरस्टार अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए बड़ी-बड़ी पीआर और इमेज बिल्डिंग कंपनियों को हायर करते हैं, वहीं सोशल मीडिया के सुपरस्टार्स अपने मूड और माहौल के हिसाब से अपने स्टेटस को व्यक्त करते रहते हैं। इन सुपरस्टार्स की यह खूबी लोगों को पसंद आती हैं। अगर यहीं काम दूसरी विधाओं के सुपरस्टार्स करें, तो वे अटपटे लगेंगे।
लम्बे समय के बाद शनिवार को ढाका में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने सामने थी। इसका इंतज़ार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे थे। भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच कोई खेल थोड़े ही होता है; वह तो 'युद्ध' होता है 'युद्ध' ! हैदराबाद, जेएनयू, जाट विवाद और संसद में भारी गहमागहमी के बाद क्रिकेट ने लोगों के मूड को थोड़ा बदला। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच अगर नहीं होते तो पता ही नहीं चलता कि भारतीयों का हास्यबोध कितना शानदार है ! ढाका में शनिवार को हुआ एशिया कप का भारत-पाक मैच सोशल मीडिया पर ठहाकों, लतीफों और शानदार वन लाइनर का मसाला देकर गया। सोशल मीडिया पर लोगों के उद्गारों के साथ ही ब्रेकिंग न्यूज़ और एक से बढ़कर एक चुटीली बातें देखने को मिलीं। मैच का अपना मज़ा और सोशल मीडिया पर पोस्ट का अपना !
विजय माल्या के अरबों रुपए कर्ज लेकर देश छोड़ देने के मामले में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा वाइब्रेंट नजर आया। विजय माल्या के फोटो, कार्टून, ट्वीट और ब्लॉग पोस्ट को लोगों ने निशाना बनाया। लिखा गया कि कर्ज लेकर अमीर आदमी देश छोड़ देता हैं और गरीब आदमी दुनिया। एक ही देश में कर वसूली के लिए दो अलग-अलग कानून हैं। माल्या जैसों के लिए अलग कानून हैं और किसानों के लिए अलग। आमतौर पर शराब पीने वालोें की बर्बादी के किस्से सुनाए जाते हैं, पहली बार शराब बनाने वाला दीवालिया हुआ।