You are here: #My Hashtag
सोशल मीडिया के कुछ नए प्रभावशाली प्लेटफार्म भी उभर रहे है। अगर आप फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप आदि से ऊब गए हो, तो इन नए प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है। सोशल मीडिया पर आए दिन महत्वपूर्ण गतिविधियां होती रहती है और नए-नए खिलाड़ी मैदान में आते रहते है।
फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों के लिए प्रोपब्लिका नाम की एक कंपनी ने नए-नए टुल्स ईजाद किए है। इसका उद्देश्य ही है, फेसबुक पर लोगों की रूचि के अनुसार राजनैतिक विज्ञापनों को पोस्ट करना। प्रोपब्लिका के इस प्रोजेक्ट में एबीसी न्यूज नेटवर्क भी हिस्सेदार है। इसे पोलिटिकल एड कलेक्टर प्रोजेक्ट नाम दिया गया है।
टेलीविजन चैनल और अखबारों में अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जिस तरह के भावुक समाचार और संदेश की बाढ़ आई, उससे भी बड़ी बाढ़ सोशल मीडिया पर देखने को मिली। ट्विटर इंडिया ने अटलजी के निधन पर अपनी ओर से विशेष व्यवस्था की थी। अटलजी, अटलजी अमर रहे, अटल बिहारी वाजपेयी आदि हैशटैग सोशल मीडिया पर लगातार छाये हुए है। प्रिंट और टीवी से अलग सोशल मीडिया में ऐसे संदेश भी है, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की उपलब्धियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह की टिप्पणियां उपलब्ध है।
भारतीय राजनीति में जिस तरह कभी लालू प्रसाद यादव को मजाक का पात्र बनाया जाता था, लगता है यूएसए में वहीं हाल बॉबी जिंदल का हो रहा है। लुईसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल ने जब से यह घोषणा की है कि वे 2016 में अमेरिकी के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे है, तब से तमाम सोशल वेबसाइट्स पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। कई अमेरिकियों का मानना है कि वे इसी लायक हैं। आमतौर पर हाथी समुदाय के लोग भारतीय मूल के अमेरिकियों के अंध समर्थक होते है।
फोटो शेयर करने की सोशल वेबसाइट इंस्टाग्राम की नीतियों में स्पष्ट है कि कोई भी वहां अश्लील फोटो अपलोड नहीं कर सकता। ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम ब्लॉक कर देता है, लेकिन पिछले दिनों योगा करने वाली एक लड़की ने इंस्टाग्राम की नीतियों को धता बताते हुए योगा करते हुए अपने न्यूड फोटो अपलोड किए, जिसे इंस्टाग्राम भी ब्लॉक नहीं कर पाया, क्योंकि उन फोटो में न्यूड होने के बावजूद अश्लीलता नहीं थी और एक तरह की कलात्मकता थी। ये सभी फोटो उस युवती ने ब्लैक एंड व्हाइट में शेयर किए थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फोटो का रिकॉर्ड कायम किया।
http://hindi.webdunia.com/my-blog/my-hashtag-prakash-hindustani-115062900077_1.html
सोशल मीडिया अब लोकप्रियता मापने का भी बैरोमीटर है। इसके अपने सुपरस्टार है। जरूरी नहीं कि जो लोग आम जीवन में सुपरस्टार माने जाते हो, वे ही यहां भी सुपरस्टार हो। ये खुद अपने आप में ब्रांड है। इनके अपने वफादार फैन्स है। ये अपने फैन्स से जुड़े रहते है। अपनी हर गतिविधि की जानकारी देते रहते है। आज कल ये सुपरस्टार अलग से बयान जारी करने के बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात मास मीडिया और आम जनता तक पहुंचाते है। ये अपने प्रशंसकों से दिलचस्प चर्चाएं करते है, यह अपने निजी सुख-दुख की बातें भी शेयर करते है और अपनी उपलब्धियों की चर्चाएं करने से भी नहीं चूकते।